उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-यहां अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का पीला पंजा, सख्त कार्रवाई में प्रशासन

Ad

हल्द्वानी – काठगोदाम में सोमवार को जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया। शहर के सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुगमता के उद्देश्य से चलाए गए इस अभियान में लगभग 7 से 8 पक्के निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। जिला प्रशासन की टीम सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई के नेतृत्व में पूरी तैयारी के साथ काठगोदाम पहुंची। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान कई अवैध भवनों को गिरा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि पिछले छह महीनों से चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके चलते आज प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर की गई है, ताकि सड़कें चौड़ी हों और आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आए। लोक निर्माण विभाग को 20 जनवरी तक सड़क चौड़ीकरण और नवीनीकरण का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। हालांकि प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे नजरअंदाज किया। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि प्रशासन अब अवैध निर्माणों पर सख्त है और शहर को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles