उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के 91 नशे के इंजेक्शनों समेत तस्कर को किया गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी रोकने हेतु सख्त चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा आगामी नगर निगम चुनाव 2025 को निष्पक्ष एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये थे। इसी सम्बन्ध में कानून व्यवस्था/गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध नशीली दवाओं के इंजेक्शन की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/गश्त के दौरान अभियुक्त महमूद पुत्र मुंतियाज़ निवासी इन्दिरा नगर, निकट उत्तरी उजाला नाला, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल, उम्र 31 वर्ष को अवैध नशीली दवाओं के इंजेक्शन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। जिसके कब्ज़े से 46 प्रीनोजेसिक ब्यूप्रेनॉरफिन इंजेक्शन आईपी 2 एमएल और 46 फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन आईपी एविल 10 एमएल (कुल 91 मादक इंजेक्शन) बरामद किये गए है। जिसके विरुद्ध इसी थाने में धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत एफआईआर संख्या 20/2025 पंजीकृत की गई है। आरोपी का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।

Related Articles