Haldwani:- बाईक चोरी की वारदातें सुलझीं,तीन गिरफ्तार,चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद – पढ़े ख़बर


हल्द्वानी – शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने घटनास्थलों के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस प्रयास के बाद मुक्त विश्वविद्यालय के पास जीतपुर नेगी के जंगलों से तीन चोरो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।पकड़े गए चोरो में आशीष राम उर्फ कांचा (21 वर्ष), हिमांशु सम्मल (20 वर्ष) और मो० हसन (30 वर्ष) शामिल हैं। पूछताछ में आशीष और हिमांशु ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो बाइकें और एक बाइक नानक स्वीट्स के पास से चुराई थी। इनमें से एक बाइक उन्होंने किच्छा निवासी मो० हसन को ₹4000 में बेच दी थी जबकि दो बाइकें जंगल में छुपा दी थीं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपियों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं, और उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इस सफल अनावरण पर एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को ₹2500 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में उप निरीक्षक अनिल कुमार (चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव), उप निरीक्षक सिमरन (चौकी राजपुरा), उप निरीक्षक मनमोहन सिंह रौतेला (चौकी मेडिकल), कांस्टेबल संतोष विष्ट, अनिल गिरी और दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।