Haldwani:-बनभूलपुरा में पुलिस का एक्शन, नाजायज चाकू और अवैध शराब के साथ दो दबोचे


Haldwani: – जनपद नैनीताल में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत थाना बनभूलपुरा पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में एक नाजायज चाकूधारी और अवैध देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
नाजायज चाकू लेकर घूम रहा था युवक, गिरफ्तार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 5 अगस्त 2025 को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्लॉटर हाउस के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए रोका गया। पूछताछ करने पर युवक की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज बेलवाल पुत्र स्व. त्रिलोचन बेलवाल निवासी लक्ष्मणपुर चौराहा, थाना चोरगलिया के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी लोगों को डराने-धमकाने की नीयत से अवैध चाकू लेकर क्षेत्र में घूम रहा था। आरोपी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। साथ ही उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल थे:
कांस्टेबल मो. अतहर
कांस्टेबल विनोद नाथ
96 पाउच अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
इसी क्रम में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 4 अगस्त 2025 को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एक और सफलता प्राप्त की।
गौला बाईपास रोड, स्लॉटर हाउस के पास चेकिंग के दौरान हेम चंद भट्ट पुत्र गोपाल दत्त निवासी देवला तल्ला, पजाया कुंवरपुर, थाना काठगोदाम को 96 पाउच माल्टा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में शामिल थे:
कांस्टेबल नरेंद्र गिरी
कांस्टेबल शिवम कुमार

