उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का धुआँधार जनसंपर्क अभियान,जानता का मिल रहा भारी समर्थन

Ad

हल्द्वानी – नगर निगम चुनाव के तहत कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने अपने अभियान को तेज करते हुए बुधवार को वार्ड नंबर 3 (वेला जाली लॉज, हरिपुर करनाल) और वार्ड नंबर 40 (ऊंचापुल) में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें अपने विजन के बारे में बताया। जोशी ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता का समर्थन उनके लिए संजीवनी का काम कर रहा है और उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना है।

आज हिम्मतपुर मल्ला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ललित जोशी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “आज सड़कों की हालत इतनी खराब है कि पानी की कमी से ज्यादा गड्ढों में पानी भरा है। भाजपा केवल धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का काम कर रही है। मैं वादा करता हूं, अगर आपने मुझे नगर निगम भेजा तो मैं यहां का नगर निगम ऑफिस स्थापित करूंगा और तीमारदारों के लिए एक गेस्ट हाउस बनवाऊंगा।” जोशी ने भाजपा के प्रत्याशी की निंदा करते हुए कहा कि आज तक उन्होंने अपना कोई विजन जनता के सामने नहीं रखा।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ललित जोशी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “ललित जोशी का चेहरा हमेशा हंसता-मुस्कुराता है और वे हर समस्या में जनता के साथ खड़े रहते हैं। भाजपा को सत्ता का घमंड हो गया है, और यही हाल रावण का भी था। आज भाजपा को अपनी घमंडी राजनीति का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।” रावत ने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस का समर्थन करें, ताकि उनके दुखों का समाधान हो सके।

पूर्व हरीश रावत ने कहा कि यह स्थानीय चुनाव है। हमें क्षेत्रीय नेता चाहिए और वह सारे गुण कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी में मुझे नजर आते हैं। आज लोग महंगाई और बेरोजगारी की वजह से जनता त्रस्त है। आपके बच्चे बेरोजगार है। स्थानीय निकाय में आपके हर सुख दुख में साथ देने वाले ललित जोशी को अपने 23 जनवरी को वोट देकर विजई बनाना है।

विधायक सुमित हृदयेश ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “भेदभाव फैलाने की उनकी नीतियां हमारे वेदों के खिलाफ हैं। भाजपा ने चुनावी वादा किया था कि टैक्स फ्री करेंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं किया। हमारे दौर में जो विकास हुआ, वही आज दिख रहा है, लेकिन भाजपा के दौर में कोई बदलाव नहीं हुआ।” हृदयेश ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और ललित जोशी को जनता के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया।

इसके बाद शाम को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने बाजार क्षेत्र में लेकर सिंधी चौराहा और पूरे बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने व्यापारियों और दुकानदारों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जनता से विकास और सामूहिकता के लिए ललित जोशी को अपना समर्थन देने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधानसभा प्रभारी गोविंद कुंजवाल, विधायक सुमित हृदयेश, जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, सुमित्रर भुल्लर, सतीश नैनवाल, पूर्व ब्लॉक भोला दत्त भट्ट, योगेश जोशी, विशाल भोजक, संजय बिष्ट, राजा फर्स्वाण, सचिन जलाल, गौरव मठपाल जी, दीपक साह, कानू बिष्ट , मनोज खुलबे, हिमांशु जोशी , विपिन थुवाल, बलजीत, भारती, महेश चंद्र गुप्ता, विनोद गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , रवि सागर और गोपाल कुमार गुप्ता मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles