Haldwani:-डंपर ने पीछे से कार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत,दो की हालत गंभीर


हल्द्वानी – हल्द्वानी के बनभूलपुरा गौलापार बायपास रोड स्थित ट्रेंचिग ग्राउंड के पास देर रात डंपर ने पीछे से कार को बुरी तरह कुचल दिया। इससे कार के पीछे बैठे गोल्फ कोर्स के कर्मी पंकज कुमार के सिर के पीछे बुरी तरह चोट लग गई। आगे बैठे दोनों कर्मी भी घायल हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, नैनीताल राजभवन के गोल्फ कोर्स में तैनात तीन कर्मी पंकज कुमार आर्या, टीकम बाल्मीकि व पंकज पालीवाल दिल्ली में गोल्फ का सामान लेने के लिए नैनीताल से निकले थे। इस दौरान काठगोदाम बायपास से होकर वह गौला बायपास रोड से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। कार पंकज पालीवाल चला रहा था। जबकि उसके बगल में टीकम बाल्मीकि बैठा था और पीछे पंकज आर्या बैठा था।
इतने में रात सवा बारह बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार में तीन लोग घायल हो गए। आनन फानन में तीनों घायलों को डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पंकज आर्या को मृत घोषित कर दिया।
दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां दोनों कर्मियों को ठंडी सड़क स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, मृतक अपने पीछे पत्नी व दो जुड़वा बेटे छोड़ गए हैं। जबकि मृतक के दो छोटे भाई भी हैं।





