उत्तराखण्ड

Haldwani:- दिन में 2 बजे से आज फिर आधी हल्द्वानी की बिजली गायब.. अंधेरा ही अंधेरे जाने वजह..

Ad

हल्द्वानी:- आज फिर दिन में 2:00 बजे से आदि हल्द्वानी की विद्युत सप्लाई ठप है कल भी आधे शहर की 12 घंटे से ज्यादा विद्युत सप्लाई ठप रही सुबह 6:00 बजे बिजली को सुचारु किया गया।आपको बता दें कि कल शाम में करीब 5 बजे 33000 केवीए कमलवागांजा लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण आधे शहर की विद्युत सप्लाई टॉप हो गई थी जिसको विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद सही किया गया लेकिन आज फिर दोपहर 2:00 बजे इस लाइन में दोबारा फाल्ट आ जाने के कारण आधा शहर अंधेरे में डूब गया है लगातार शहर में विद्युत सप्लाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं आलम यह है कि लोग अपना कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इतने लंबे समय तक क्यों फाल्ट को सही नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वर्तमान में फाल्ट आ जाने के कारण विद्युत सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो रही है लेकिन वैसे भी शहर में विभाग विद्युत सप्लाई देने में असमर्थ साबित हो रहा है

आखिर कब तक करेंगे इनवर्टर कम

एक सामान्य इनवर्टर को चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है लेकिन इतने लंबे समय तक बिजली का ना आना लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है इनवर्टर भी डॉउन होते नजर आ रहे हैं

बिजली न आने से जनता परेशान 

बिजली के न होने के कारण गर्मी भी लोगों के लिए काफी परेशानी का सबक बन रही है ना तो लोगों के घरों का पंखा चल रहा है और ना ही एसी , कूलर जिससे छोटे बच्चे और गर्भवती महिला व बीमार लोगों को भी इस मुश्किल का सामना करना पड़ा है वर्तमान की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को कोई ठोस कदम लेने की आवश्यकता है जिससे शहर की सप्लाई सही रूप से सुचारू हो सके।

गांव से बत्तर हालात हल्द्वानी के ?

हल्द्वानी को कुमाऊं का प्रवेश द्वार और मंडल की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है लेकिन आलम यह है कि शहर में घंटो घंटो के पावर कट लग रहे हैं जिससे लोगों का व्यापार भी बाधित हो रहा है प्रदेश से सटा हुआ उत्तर प्रदेश के गांव में अब सही ढंग से बिजली आती है लेकिन महानगर हल्द्वानी की हालत यह है कि विभाग सही बिजली भी शहर के लोगों को नहीं दे पा रहा है लेकिन जब बिजली के बल के भुगतान की बारी आती है तो विभाग के कर्मचारी अपने औजारों के साथ कनेक्शन काटने के लिए घर के बाहर खड़े हो जाते हैं और तरह-तरह के नोटिस उपभोक्ताओं को जारी किए जाते हैं लेकिन जनता की परेशानी और सही ढंग से बिजली नहीं देने का इस कोई अधिकारी जवाब नहीं देता।

Related Articles