Haldwani:-गौला नदी किनारे अतिक्रमण पर चला बुल्डोज़र


स्थानीय प्रशासन व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अस्थाई निर्माण ध्वस्त
हल्द्वानी – गौला नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए आज बड़ी कार्रवाई की। उपजिलाधिकारी राहुल शाह के नेतृत्व में राजस्व व वन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण कर शेष बचे अतिक्रमण को जेसीबी मशीनों की मदद से हटवाया।
पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की ओर से लगातार की जा रही निरीक्षण कार्रवाई के चलते अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने अपने अस्थाई निर्माण स्वयं ही हटा लिए थे। लेकिन मौके पर अभी भी बने निर्माणों को बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राहुल शाह ने वन विभाग को तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षित भूमि पर कब्जा स्थापित करने के सख्त निर्देश दिए तथा क्षेत्र में चेतावनी बोर्ड लगाकर दोबारा अतिक्रमण की संभावनाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया। कार्रवाई के समय तहसीलदार मनीषा बिष्ट, तहसीलदार कुलदीप पांडे व वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी।