उत्तराखण्ड

Haldwani:- जाने हल्द्वानी में कितना प्रतिशत हुआ अंतिम मतदान….. 

Ad

हल्द्वानी: नगर निकाय चुनाव में हल्द्वानी क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत 65.32% दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया है, जो दर्शाता है कि शहर के नागरिकों ने लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई है। चुनाव के दौरान, सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान हुआ, और विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं।नगर निगम क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिससे साफ है कि जनता ने सक्रिय रूप से मतदान में हिस्सा लिया। चुनाव परिणामों का इंतजार अब कड़ी निगरानी के तहत होगा, जिसमें यह तय होगा कि किस पार्टी और उम्मीदवार को जनता का समर्थन मिलेगा।इस मतदान प्रक्रिया ने हल्द्वानी के नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता और भागीदारी को उजागर किया है।

Related Articles