Haldwani:-भगवान वाल्मीकि शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी में यातायात रहेगा डायवर्ट, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान


भगवान वाल्मीकी प्रकट दिवस शोभा यात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान
नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक-07.10.2025 को समय 14:00 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
Haldwani:- शोभा यात्रा का रूट- लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से प्रारंभ होकर सिंधी चौराहा से रोडवेज से नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए प्रेम टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग से राजपुरा होते हुए आर्मी गेट से तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से नैनीताल रोड मुख्य मार्ग होते हुए भगवान बाल्मीकी पार्क तिकोनिया तक
शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड से सिंधी चौराहा से रोडवेज चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा तक मुख्य मार्ग के दाहिने भाग से होते हुए जाएगी।
पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर व TP नगर/मंडी क्षेत्र से पर्वतीय क्षेत्र की ओर आने-जाने वाले समस्त प्रकार के (छोटे,बड़े) माल वाहक वाहन/अति आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन शोभा यात्रा प्रारंभ होने से शोभा यात्रा समाप्ति तक बायपास मार्ग का प्रयोग करेंगे।
रोडवेज /सिटी/सिडकुल की बसों का डायवर्जन
रामपुर रोड/बरेली रोड/ कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/ सिडकुल की बसें सीधे अपने रूट से चलते हुए रोडवेज तक आएंगी और आवश्यकता पड़ने पर तीनपानी से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन होते हुए रोडवेज की ओर भेजा जाएगा।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें नारिमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाइन होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आएंगी। जब शोभा यात्रा नैनीताल बैंक तिराहा से प्रेम टाकीज रेलवे क्रॉसिंग के मध्य रहेगी तक समस्त बसों को तिकोनिया चौराहा के पास रोक जाएगा।
रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड/रामपुर रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया से नैनीताल रोड होते हुए नारिमन तिराहा से गौलापार रोड का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगी। जब शोभा यात्रा रोडवेज पश्चिमी गेट पास करेगी तब समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।
रोडवेज स्टेशन से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाइडिल तिराहा से पंचक्की तिराहा से ऊंचापुल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी। जब शोभा यात्रा नैनीताल बैंक तिराहा से प्रेम टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग के मध्य रहेगी तब समस्त बसें रोडवेज पश्चिमी गेट होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से तिकोनिया चौराहा से हाइडिल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।
रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा नैनीताल बैंक तिराहा से प्रेम टाकीज तिराहा के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौलापार रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
काठगोदाम क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन जब शोभा यात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से नैनीताल बैंक तिराहा के मध्य रहेगी तब-
कॉलटैक्स /हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पंचक्की तिराहा से लालढांठ तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से दोनहरिया/ कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
जब शोभायात्रा नैनीताल बैंक तिराहा से प्रेम टॉकीज की ओर पूर्ण रूप से प्रवेश कर जाएगी तब मुख्य मार्ग पूरा सामान्य किया जाएगा।
जब शोभा यात्रा रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा होते हुए तिकोनिया के मध्य रहेगी तब रेलवे क्रासिंग गोल्चा कम्पाउण्ड से राजपुरा की ओर व तिकोनिया चौराहा से राजपुरा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
जब शोभा यात्रा तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा के मध्य रहेगी तब
तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहा से सीधे नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा।
पानी की टंकी/अटल रोड से कुल्यालपुरा की ओर आने वाले वाहनों को कुल्यालपुरा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए दोनहरिया तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
दोनहरिया तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा से डायवर्ट कर महारानी होटल तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को डिग्री कॉलेज तिराहा से सीधे नैनीताल रोड मै भेजा जाएगा।
जब शोभा यात्रा डिग्री कॉलेज तिराहा से मुख्य मार्ग में प्रवेश कर मुख्य मार्ग को क्रॉस करते हुए भगवान वाल्मीकि पार्क के मध्य रहेगी तब
तिकोनिया से डिग्री कॉलेज की ओर आने वाले वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।
काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को आवास विकास तिराहा से डायवर्ट कर ठंडी सड़क होते हुए तिकोनिया चौराहा की ओर भेजा जाएगा।
बरेली रोड/ रामपुर रोड/ कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे वाहन सीधे अपने रूट मै चलते रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर तीनपानी से गौलापार रोड व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा एवं ITI तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी/लालढांठ से नारीनम तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।


