Haldwani:-रेलवे भूमि अतिक्रमण प्रकरण पर पुलिस कड़ा पहरा, SSP खुद कर रहे हैं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण


नैनीताल – रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आगामी अहम फैसले से पहले नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी स्वयं फील्ड में उतरकर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
SSP के साथ एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी/क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, तथा थानाध्यक्ष सुशील जोशी सहित विभिन्न इकाइयों के अधिकारी भी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।
SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने आमजन से सर्वोच्च न्यायालय के आगामी निर्णय का सम्मान करने की अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए पहले से ही सतर्क है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू
● जनपद की सीमाओं पर वाहनों की सघन चेकिंग
● संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
● संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष निगरानी
● सोशल मीडिया पोस्ट और अफवाहों पर पैनी नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं।





