उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-वनभूलपुरा पुलिस ने एक नशे के सौदागर को नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी – जिले में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीना ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कड़े निर्देश दिए हैं। निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोहम्मद फुरकान (23 वर्ष) पुत्र मोहम्मद सफी निवासी लाइन नंबर 08 अब्दुल्ला बिल्डिंग वार्ड नंबर 21 थाना वनभूलपुरा (नैनीताल) के रूप में हुई है। शांति व्यवस्था एवं गश्त के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के पास से अवैध मादक पदार्थ बरामद किया। ब्यूप्रेनॉरफिन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन आईपी 2 एमएल (रेजिजेसिक) और 21 फेनिरामाइन मैलेट इंजेक्शन 10 एमएल बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल नरेंद्र गिरी, कांस्टेबल हरीश रावत और कांस्टेबल विनोद नाथ मौजूद रहे।

Related Articles