उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून

Haldwani:-बनभूलपुरा से गौलापुल तक क्षतिग्रस्त मार्ग का होगा पुनर्निर्माण, सीएम धामी ने ₹1.48 करोड़ की दी स्वीकृति

Ad

देहरादून/हल्द्वानी – हल्द्वानी के वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौलापुल तक गौला नदी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के पुनर्निर्माण और सतह सुधार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ₹1.48 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करने की मंजूरी दे दी है। राज्य योजना के तहत मंजूर की गई यह राशि सड़क को फिर से सुचारू रूप से चालू करने और स्थानीय लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से दी गई है। भारी जल प्रवाह से यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री के इस फैसले से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और इस महत्वपूर्ण मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा।

Related Articles