Haldwani:- बनभूलपुरा में चोरों का आतंक: घर में सो रहे परिवार के बीच लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल.


हल्द्वानी, 30 जुलाई। बनभूलपुरा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिन निकलने से पहले भी बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। ताजा मामला देखरेख चौकी के पास का है, जहां मंगलवार सुबह 4:30 से 6:00 बजे के बीच चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह रही कि घटना के वक्त पूरा परिवार घर में ही मौजूद था।पीड़ित परिवार के अनुसार, चोर खामोशी से घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखे नकद रुपए और गहने लेकर फरार हो गए। चोरी की भनक परिवार को तब लगी जब सुबह उठने पर अलमारी खुली मिली और सारा सामान बिखरा पड़ा था।घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो चुकी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
स्थानीय लोगों में रोष, चौकी के पास होने के बावजूद चोरी
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी के पास होने के बावजूद चोरों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया, जो पुलिस की गश्त और सतर्कता पर सवाल खड़े करता है। लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
चिंता का विषय बनी लगातार घटनाएं
गौरतलब है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस को अपनी रणनीति बदलनी होगी और सक्रियता बढ़ानी होगी, ताकि अपराधियों के हौसले पस्त किए जा सकें।

