उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल ने फहराया तिरंगा

Ad

हल्द्वानी: – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगा फहराया और पूरे देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और वीरता की याद दिलाता है तथा हमें प्रेरित करता है कि हम देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें।

कार्यक्रम के दौरान आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने उत्कृष्ट सेवा और समर्पण का परिचय देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम पढ़कर उन्हें बधाई दी और उनके अदम्य साहस व कर्तव्यनिष्ठा को सलाम किया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में सेवा भावना और ईमानदारी ही वह आधार है जो समाज में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखता है।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक (एम) पवन बोरा को सेवा के आधार पर पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सिल्वर पदक से सम्मानित होने पर विशेष रूप से बधाई दी गई। आईजी ने कहा कि यह सम्मान न केवल पवन बोरा की मेहनत और लगन का प्रतीक है, बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ad Ad Ad Ad

Related Articles