Rudrapur:-सदन में प्रीपेड मीटर के खिलाफ जोरदार विरोध करने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड का जोरदार स्वागत


रुद्रपुर – देहरादून विधानसभा में प्रीपेड मीटर के खिलाफ सदन के पटल पर ज़ोरदार विरोध करने के पश्चात रुद्रपुर पहुंचने पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड का कांग्रेस जनों ने उनके निवास पर पहुंचकर शॉल पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर गरीबों का खून चूसने वाला मीटर है जिसका हर तबका विरोध कर रहा है ऐसे में क्षेत्र का जनप्रतिनिधि होने के नाते जनभावनाओं के अनुरूप राज्य की भाजपा सरकार के समक्ष विधानसभा में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मुद्दा रखा, उन्होंने यह भी कहा कि अभी दो-तीन वर्ष पूर्वी कंप्यूटराइज मीटर लगे हैं लेकिन फिर भी राज्य सरकार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर बिजली के उपभोक्ताओं पर दो हज़ार करोड रुपए से अधिक का भार लगाना चाहती है जो कि प्रदेश के हित में नहीं है अगर राज्य सरकार इसी 2000 करोड़ से प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक आदि को लेकर बहुत सारे जन उपयोगी काम करवाए जा सकते थे। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के खिलाफ जो भी व्यक्ति उनको जहां भी बुलाएगा वे वहाँ स्वम पहुंचकर इसका विरोध करेंगे।
इस मौके पर मोहनलाल खेड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, पूर्व राज्य मंत्री हरीश बावरा, पार्षद इंद्रजीत सिंह, पार्षद गौरव गिरी, पार्षद सौरभ राज बेहड, पार्षद प्रवेश कुरैशी, पार्षद शुभम दास, हरीश अरोड़ा, साजिद खान, उमा सरकार, दीपक बम्बा , गुरजंत सिंह, सपना गिल,पवन गाबा, राजकुमार सिकरी, अंशुल अग्रवाल, गौरव गांधी, फैज़ल, इदरीस गोला संजय चौहान आदि सहित अनेको कांग्रेसजन उपस्थित थे।