Haldwani:-सीएम धामी के आपरेशन कालनेमी में कुमाऊं मंडल पुलिस ने अब तक 300 ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा कसा


आई जी रिधिम अग्रवाल ने कहा अंधविश्वास का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा
हल्द्वानी – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर उत्तराखंड पुलिस ढोंगी बाबाओं के खिलाफ आपरेशन कालनेमी के तहत शिकंजा कस रही है, कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल की आई जी श्रीमती रिधिम अग्रवाल की अगुवाई में चलाए जा रहे विशेष अभियान ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा कसा गया है, जिन्हें चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है, कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अंधविश्वास और ठगी करने वाले करने वाले ढोंगी बाबाओं को द्वारा आस्था के नाम पर भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनके साथ ठगी करने कर रहे हैं इन तथाकथित मायावी इच्छाधारी फर्जी बाबाओं को शिकंजे में लेने का अभियान और भी तेजी से शुरू कर दिया गया है,आई जी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊं के 06 जनपदों में चलाए जा रहे इस आपरेशन में ऐसे बाबाओं की शिनाख्त की गई है जो खुद को पीर फकीर या धर्म गुरु बताकर लोगों को ठग रहे थे, इनमें से अधिकतर के पास कोई वैध दस्तावेज पहचान पत्र नहीं मिले हैं, जिसके बाद इन हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।