उत्तराखण्डज़रा हटकेलालकुआं
Lalkuan:-पुराने पुलिस चेकपोस्ट के पास ट्रैकसूट पहने युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा – मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी


लालकुआँ – कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित पुराने पुलिस चेकपोस्ट के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें पंतनगर से लालकुआँ की ओर आ रहा एक साइकिल सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। मृतक युवक ट्रैकसूट पहने हुए था, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हादसे में शामिल अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।





