उत्तराखण्ड

“लालकुआं–मुखानी की चोरियों का पर्दाफाश: 22 तोला सोना संग दो शातिर गिरफ्तार”

Ad

नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: 22 तोला सोना संग दो शातिर चोर गिरफ्तार, लालकुआं व मुखानी की चोरी का खुलासा

हल्द्वानी/लालकुआं – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 22 तोला सोने के जेवरात बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और नशे की लत पूरी करने के लिए जेवरात बेचते थे।

कैसे खुला चोरी का राज

13 मार्च 2025 को मुखानी थाना क्षेत्र निवासी मनोज पाठक ने अपने घर में चोरी की तहरीर दी थी। अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर जेवरात और 20,000 रुपये नकद चोरी किए थे। इस पर एफआईआर संख्या 69/25 धारा 331(3) बीएनएस दर्ज की गई।

इसी तरह लालकुआं क्षेत्र में भी चोरी की घटना सामने आई थी, जिसके तहत एफआईआर संख्या 89/25 धारा 331(4)/305 ए दर्ज की गई।

दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी तथा थाना मुखानी व कोतवाली लालकुआं की संयुक्त टीमें गठित कीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। सुराग मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को काली मंदिर पुल, गदरपुर के पास से दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

आबिद हुसैन (38 वर्ष) पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोंगपुरी, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर।

राजवीर सिंह (28 वर्ष) पुत्र शंकर सिंह निवासी डोंगपुरी, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर।

गिरफ्तारी के समय दोनों के कब्जे से सोने के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और चोरी का माल स्मैक खरीदने वालों को बेचते थे। उन्होंने कई जेवर बहेड़ी, किच्छा और बरेली में नशा कारोबारियों को बेचे तथा शेष माल काली मंदिर पुल के नीचे छिपा दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छुपाए गए जेवर भी बरामद कर लिए।

बरामदगी

मुखानी थाना केस (69/25): सोने का हार, मंगलसूत्र, नथ, पौची, कंगन, झुमके, मांगटीका, अंगूठियां, चांदी के सिक्के, पायल व अन्य गहने — कुल 14 तोला सोना।

लालकुआं थाना केस (89/25): सोने के हार, ब्रेसलेट, रानी हार, नथ, गले की चेन व पेंडल — कुल 08 तोला सोना।

आपराधिक इतिहास

आरोपी आबिद हुसैन के खिलाफ पहले से ही हल्द्वानी कोतवाली और वनभूलपुरा थाने में कई मामले दर्ज हैं। उस पर धारा 379, 380, 454, 457, 411 भादवि के तहत मुकदमे दर्ज हैं। अन्य जिलों और राज्यों से भी उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीम

इस सफलता में थाना मुखानी और कोतवाली लालकुआं की संयुक्त टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। टीम में थानाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, उपनिरीक्षक मनोज अधिकारी, उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी राजेश जोशी समेत 15 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुरस्कार की घोषणा

एसएसपी नैनीताल ने चोरी के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम के लिए ₹2500 नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

कुल मिलाकर, नैनीताल पुलिस ने दो चोरों की गिरफ्तारी कर न केवल दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है बल्कि आमजन में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत किया है।

Ad Ad Ad

Related Articles