राजनीतिराष्ट्रीय

Loksabha election:- पश्चिम बंगाल से सामने आई बड़ी खबर दो क्षेत्रों में आज दुबारा होगा मतदान राजयपाल ने माँगा मुख्यमंत्री से जवाब..

Ad

NewsDesk:- कोलकाता से बड़ी खबर सामने आई है जहां निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों के एक-एक बूथ पर पुनर्मतदान का बीते दिन आदेश दिया। आयोग ने बताया कि सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान कराये जाने का निर्णय चुनाव अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया। उन्होंने बताया कि बारासात निर्वाचन क्षेत्र का बूथ देगंगा विधानसभा क्षेत्र के कदमबागछी सरदार पारा एफपी स्कूल में स्थित है, जबकि मथुरापुर का बूथ काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर डायमंड हार्बर लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराये जाने की मांग की है। इन सभी सीट पर एक जून को अंतिम चरण में मतदान हुआ था। आयोग से शिकायत करने के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता और शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी का ऐसा ट्रेंड पहले बिहार और हरियाणा में देखने को मिला था। इस ट्रेंड को अब तृणमूल कांग्रेस ने भी अपना लिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हमारे लगभग सभी उम्मीदवारों को निशाना बनाया गया। राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानबूझकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निष्क्रिय रखा, खासकर डायमंड हार्बर में। टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में एक पत्रकार समेत कई लोग घायल हो गए।

उधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चुनावों के संदेशखाली में हिंसा होने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर संदेशखालि में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा है। राज्यपाल ने कहा कि संदेशखाली में शांति बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल कदम उठाने चाहिए, यह उनकी जिम्मेदारी है। जानकारी के लिए बता दें कि संदेशखाली इस साल की शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है। जनवरी महीने में यहीं पर ईडी की टीम पर हमला हुआ था।

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles