Nainital:- मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड हो रहा ड्रग्स फ्री – आईजी रिधिम अग्रवाल


नैनीताल – मा मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड ड्रग्स फ्री हो रहा है,यह बात कुमाऊं रेज पुलिस की आई जी श्रीमती रिधिम अग्रवाल ने कही, उन्होंने कहा कि मा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस द्वारा व उनके नेतृत्व में नशे के खिलाफ सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, उन्होंने बताया कि अब तक कुमाऊं परिक्षेत्र में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी निस्तारण कारवाई को अंजाम दिया गया है, उन्होंने कहा कि मा मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प की ओर एक ठोस कदम उठाया गया है कुमाऊं परिक्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध अब तक की सबसे व्यापक और संगठित कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिधिम अग्रवाल के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को मजबूती प्रदान करते हुए परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में कुल 324 अभियोगों से जब्त 914.91 किलो ग्राम मादक पदार्थों का व्ययन समिति द्वारा वैज्ञानिक विधिसम्मत एवं पर्यावरणीय साल्यूशन, लम्बा खेड़ा पोस्ट खानपुर रुद्रपुर में दहन विधि से किया गया है, कुमाऊं आई जी श्रीमती रिधिम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में कुमाऊं के सभी जिलों में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को रफ्तार दी गई है,खास तौर पर ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में मादक पदार्थों तस्करों की कमर तोड़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और पुलिस लगातार नशा तस्करों के युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर उन्हें उनके असली ठिकाने पर पहुंचने का काम कर रही है।