नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आतंक फैलाने वाले आईटीआई गैंग के सदस्य दबोचे


हल्द्वानी – नैनीताल पुलिस ने आईटीआई गैंग के आतंक का अंत करते हुए गैंग लीडर समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 21 अगस्त को गैंगलीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट और उसके साथियों आदित्य नेगी, देवेन्द्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा को चिन्हित किया था।
यह गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में आईटीआई गैंग के नाम से कुख्यात था और आए दिन जनता को डराने-धमकाने, मारपीट, फायरिंग, तलवारबाजी, चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देकर भय का माहौल बना रहा था। पुलिस ने गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू की और 22 अगस्त को शीतल होटल के पास टीपी नगर से गैंग लीडर समेत सभी चारों अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें मारपीट, आर्म्स एक्ट और संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
नैनीताल पुलिस का कहना है कि गुंडागर्दी करने वाले चाहे कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कानून से बच नहीं सकते। पुलिस की सख्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके।





