हल्द्वानी

नैनीताल।उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई, वन्यजीव तस्करी पर करारा प्रहार,पड़े पूरी खबर

Ad

नैनीताल।उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नैनीताल वन प्रभाग के साथ मिलकर वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त ऑपरेशन में जनपद नैनीताल के पंगोट क्षेत्र से 02 लेपर्ड की खाल और भारी मात्रा में गुलदार की हड्डियों के साथ एक शातिर वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नैनीताल वन प्रभाग के साथ संयुक्त ऑपरेशन में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

पंगोट से वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल के पंगोट क्षेत्र से एक शातिर तस्कर महेश सिंह कपकोटी को 02 लेपर्ड की खाल और गुलदार की हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्यजीव अंग बरामद

बरामद लेपर्ड स्किन की लंबाई 07 फिट और 06 फिट है, जबकि गुलदार की हड्डियों का वजन करीब 4.350 किलोग्राम बताया गया है। खालें लगभग 06 माह पुरानी हैं।

गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई

एसटीएफ को लंबे समय से वन्यजीव तस्करी की सूचना मिल रही थी। जैसे ही आरोपी खाल बेचने नैनीताल पहुंचा, टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत नैनीताल की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है।

और तस्करों तक पहुंचने की तैयारी

एसटीएफ और वन विभाग को इस नेटवर्क में और लोगों की संलिप्तता की आशंका है। जांच के बाद और गिरफ्तारियां संभव हैं।

जनता से अपील

एसटीएफ ने अपील की है कि वन्यजीव तस्करी से जुड़ी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस या STF हेल्पलाइन 0135-2656202 पर दें।

Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles