New delhi/haldwani:-अकमल टूर एंड ट्रैवल (रियाज़ ग्रुप) का पहला उमराह काफिला रवाना — ईमानदारी और बेहतर सुविधाओं की मिसाल”


हल्द्वानी/नई दिल्ली—अदम्य विश्वास और सेवा की भावना के साथ अंजाम दिए जा रहे (अकमल टूर एंड ट्रैवल रियाज़ ग्रुप) का आज पहला उमराह ग्रुप दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ। ग्रुप में शामिल मुसाफिरों ने यात्रा के दौरान स्पष्ट रूप से अपनी संतुष्टि व्यक्त की—उन्होंने बताया कि “अकमल टूर ग्रुप पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करता है, और जो पैकेज बुक करते वक्त सुविधाएं बताई जाती हैं, वे वहां पहुंचने के बाद भी पूरी तरह मिलती हैं।”
इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक आसिफ सिद्दीकी ने भावुक होते हुए कहा:
“हमारे लिए पैसे कमाना प्राथमिकता नहीं है, बल्कि लोगों को बेहतर सुविधाओं के साथ उमराह कराना हमारी जिम्मेदारी है। हमने यह कार्य व्यापार के लिए नहीं, बल्कि लोगों की अच्छी सुविधा और दुआओं के लिए शुरू किया है।”रियाज़ ग्रुप, जिसे देशभर में हज और उमराह कराने वाले बड़े नामों में गिना जाता है, इस तरह के विश्वास और गुणवत्ता आधारित कार्य करने के लिए काफी प्रसिद्ध है।
अगर आप भी बुक करना चाहते है अपना हज उमराह पैकेज तो आज ही संपर्क करे
+919412987044 (हाजी आसिफ सिद्दीकी)
+919568853459 (हाजी अकमल सिद्दीकी)


