उत्तराखण्डउधम सिंह नगरज़रा हटके

उधम सिंह नगर में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुए पंचायत चुनाव

Ad

रुद्रपुर – उधम सिंह नगर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो गए। जिला पंचायत और बीडीसी चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया। प्रत्येक ग्रामसभा और विकासखंड में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बड़ी बाधा के सफलतापूर्वक पूरी हुई।

चुनाव के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और खुफिया विभाग की टीमों ने निगरानी रखी। छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। जिलाधिकारी ने स्वयं कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने या चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की सतर्कता और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के चलते जनपद के खटीमा, सितारगंज, नानकमत्ता, किच्छा, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर और जसपुर क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई।

चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन और स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली और शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल आयोजन की सराहना की।

Ad Ad

Related Articles