उत्तराखण्डज़रा हटकेनैनीताल

Nainital:-पुलिस को चुस्त दुरुस्त और मुस्तैद रखने हेतु पुलिस लाईन नैनीताल में हुआ परेड का आयोजन

Ad

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का निरीक्षण कर पुलिस बल की कार्यकुशलता, अनुशासन एवं फिटनेस का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए।

शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन

एसएसपी ने परेड की सलामी ली तथा जवानों की ड्रिल, शस्त्र अभ्यास एवं अनुशासन का अवलोकन किया तथा जवानों को अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने तथा “स्वस्थ शरीर, सक्षम पुलिस” के सिद्धांत को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जवानों को स्वास्थ्य, अनुशासन एवं सेवा के मूल मंत्र का पालन करते हुए कर्तव्य के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि “एक फिट पुलिसकर्मी ही जनता की सेवा करने में पूरी तरह सक्षम हो सकता है। एसएसपी नैनीताल ने कहा कि वर्तमान समय में संवेदनशील ड्यूटी करने के लिए पुलिस बल का फिट रहना जरूरी है। पुलिसकर्मियों को व्यायाम के साथ खान-पान और जीवनशैली का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, इंस्पेक्टर हरिकेश सहित सभी थाना प्रभारी और अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles