उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Rudrapur:-ठुकराल ने भारी जनसैलाब के साथ किया सुषमा के लिए मांगे वोट

Ad

रुद्रपुर – पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने जिला पंचायत चुनाव में खानपुर पूर्व क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार के समर्थन में भारी जनसैलाब के साथ खानपुर नंबर एक में धुंआधार प्रचार किया। इस दौरान डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ ही ठुकराल ने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए सुषमा हाल्दार को विजयी बनाने की अपील की। ठुकराल ने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि इस चुनाव में मौका परस्त लोगों सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कि पंचायत चुनाव गांव के विकास का भविष्य तय करता है, इस समय ग्रामीणों ने गलती की तो आने वाले पांच साल तक पछताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में छल प्रपंचियों और मौका परस्त लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव में धन बल और सत्ता के दुरूपयोग का करारा जवाब देने के जनता तैयार बैठी है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुषमा हाल्दार ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाली प्रत्याशी हैं उनका परिवार समाजसेवा में अग्रणी रहा है और ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरने की क्षमता इस परिवार में है। उन्होंने कहा कि सुषमा हाल्दारके पक्ष में भारी जनसैलाब से उनकी जीत की राह आसान होती नजर आ रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार क्षेत्र में परिवर्तन निश्चित है और जनता का रुझान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सुषमा हाल्दार की जीत से क्षेत्र में विकास को एक नई दिशा मिलेगी। राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए ठुकराल ने कहा कि कुछ लोग चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र में दोबारा नजर नहीं आते। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आएं और उसी व्यक्ति को समर्थन दें जो हमेशा सुख-दुख में साथ रहा हो। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है साफ छवि और जमीनी हकीकत को समझने वाले प्रतिनिधि की, न कि केवल वादे करने वालों की। इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा हाल्दार ने जनता के अपार समर्थन के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि यदि उन्हें सेवा का अवसर प्राप्त होता है तो वे हर गांव, हर वर्ग और हर समुदाय के लिए बिना भेदभाव के कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। जनसंपर्क के दौरान सुखदेव हालदार, भोला हालदार, आनंद शर्मा, ललित बिष्ट, विप्लव विश्वास, प्रकाश दास, दीपक, सपन, सुबोध बाछाड़, माधव, प्रभात, गोविंद, भोला, जनार्दन मालंगी, नारायण सधु, खितिश, कृष्णपद विश्वास, रामप्रसाद, नरेन, विशाल, अतुल शील, कमलेश, ज्ञानो मालाकार, प्रदीप मालंगी, संजीव हाल्दार, माखन मण्डल, तारा बाछाड़, ममता, कविता, पना, नमिता, रेखा रानी, बीना देवी, तुलसी, कमल, मीरा, सरिता, मीना आदि सहित सैकड़ों लोग थे।

Ad Ad

Related Articles