उत्तरप्रदेश

Sambhal up:- होली और रमजान को लेकर पुलिस अलर्ट, सीओ अनुज चौधरी ने दी सख्त हिदायत, जुमा साल में 52 बार आता है….

Ad

संभल: होली और रमजान के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सीओ अनुज चौधरी ने सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा, “जुमा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली साल में सिर्फ एक बार आती है।”सीओ ने स्पष्ट किया कि त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अपील की कि होली खेलने में सावधानी बरती जाए और जिन लोगों को रंग से परहेज है, वे घर से न निकलें। साथ ही, किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।

Related Articles