उत्तराखण्डचमोलीज़रा हटके
Uttarakhand:- भारी बारिश के कारण इस जिले में 13-14 अगस्त को स्कूल और आंगनबाड़ी बंद


उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 13 और 14 अगस्त 2025 को चमोली जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन दो दिनों के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।


