संवेदनशील प्रशासन ही जनता का विश्वास”— हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी ने जनसुनवाई में सुनी जनभावनाएँ


हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को हल्द्वानी स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहाँ उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में आम नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। मुख्यमंत्री के आगमन पर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत और कुमाऊँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिमा अग्रवाल ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह प्रशासनिक सतर्कता और जनभागीदारी से भरा रहा।
मुख्यमंत्री धामी ने नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “सरकार की प्राथमिकता एक संवेदनशील, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करना है ताकि जनता को न्याय और राहत समय पर मिले।”
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ रखीं, जिनमें भूमि विवाद, सड़क निर्माण, बिजली-पानी की दिक्कतें, पट्टे संबंधी मुद्दे और सामाजिक योजनाओं से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी प्रकरणों की गंभीरता से समीक्षा की जाएगी और प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरमवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राज्य सरकार के विभिन्न दायित्वधारी, प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका, प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता और भारी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने और शिकायतों के निस्तारण में कठोर जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


