उत्तराखण्डज़रा हटकेहरिद्वार

Uttarakhand:विधायक कार्यालय के बाहर फायरिंग, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश – पढ़े बड़ी ख़बर

Ad

हरिद्वार – खानपुर के विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर रात के अंधेरे में गोली चलाए जाने की सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जिले की कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली इस वारदात को SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बेहद गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले की जांच जनपद के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को सौंपी है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। घटना 26-27 फरवरी की दरमियानी रात की बताई जा रही है, जब अज्ञात शख्स ने विधायक कार्यालय के बाहर गोली चला दी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह सुरक्षा में कोई बड़ी चूक थी या फिर किसी और वजह से इस तरह की वारदात हुई। इस हमले के पीछे की मंशा क्या थी, यह भी पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है। विधायक के कार्यालय को सीधे निशाना बनाए जाने से कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। एसएसपी ने साफ कहा है कि जिले के किसी भी विधायक की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोतवाली रुड़की में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एसएसपी डोबाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसमें किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले की कानून-व्यवस्था अक्षुण्ण बनी रहे और किसी भी जनप्रतिनिधि या आम नागरिक की सुरक्षा में कोई चूक न हो। पुलिस का कोई लैप्स हुआ तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी।”

Related Articles