उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

सुशीला तिवारी अस्पताल में शुरू हुई अत्याधुनिक जांच सेवाएं, सरकारी दरों पर मिलेगा अल्ट्रासाउंड से एक्स-रे तक लाभ

Ad

हल्द्वानी – सुशीला तिवारी चिकित्सालय में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब अस्पताल में आधुनिक और किफायती जांच सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। आईएस हेल्थ केयर सर्विस द्वारा पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर अत्याधुनिक जांच सेवाओं की शुरुआत की गई है।

खास बात यह है कि अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, ईईजी, एक्स-रे सहित सभी जांचें सुशीला तिवारी अस्पताल की निर्धारित सरकारी दरों पर ही कराई जाएंगी, जिससे आम मरीजों को निजी अस्पतालों के भारी खर्च से राहत मिलेगी।

सोमवार को अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आईएस हेल्थ केयर सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर दलबीर जगलान ने बताया कि नई यूनिट में कलर डॉप्लर लेवल-2 तक की अत्याधुनिक जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इससे गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताओं, हृदय रोग, रक्त प्रवाह की समस्याओं सहित कई गंभीर बीमारियों की सटीक और समय पर पहचान संभव हो सकेगी।

स्थानीय इंचार्ज राम किशन शर्मा ने जानकारी दी कि सभी जांच सेवाएं प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएंगी। नई जांच सुविधाओं के शुरू होने से सुशीला तिवारी चिकित्सालय में इलाज कराने वाले हजारों मरीजों को एक ही परिसर में बेहतर, सटीक और किफायती जांच का लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों और स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे आमजन के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और अधिक मजबूत होगी।

Ad

Related Articles