Haldwani:-मंडी क्षेत्र में शव मिलने से मचा हड़कंप, पहचान और मौत के कारणों की जांच जारी


हल्द्वानी – हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंडी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव दिखाई देने के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बनी हुई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।





