उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-चैन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा,ज्वैलर और हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी : जनपद नैनीताल की हल्द्वानी पुलिस ने हाल ही में क्षेत्र में घटित दो चैन स्नैचिंग की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो शातिर लुटेरे और एक ज्वैलर शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों की सतर्कता और तत्परता से यह कार्रवाई की गई है। हल्द्वानी में बीती 18 अप्रैल और 20 अप्रैल को थाना हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत चौकी टीपी नगर और चौकी मण्डी क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं के गले से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा चैन स्नैचिंग की घटनाएं अंजाम दी गईं। इन घटनाओं में पीड़ित महिलाओं से कीमती सोने के पेंडेंट झपट लिए गए थे और बदमाश मौके से फरार हो गए। इसके संबंध में 24 अप्रैल को हल्द्वानी कोतवाली में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थीं

मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित अनावरण के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया। इन टीमों ने टीपी नगर, मण्डी, रुद्रपुर, गदरपुर, लालकुआं और पंतनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन विश्लेषण किया। साथ ही, मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए पुराने अपराधियों से पूछताछ भी की गई।

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने 27 अप्रैल 2025 को टांडा वैरियर क्षेत्र से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए सोने के दो पेंडेंट और घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (UP-22 KE 8487) बरामद की गई। इसके साथ ही अभियुक्तों की निशानदेही पर एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने लूटे गए आभूषणों को खरीदकर अपराध में सहयोग किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त:

फिरोज गांधी, पुत्र नंद राम, निवासी पदमपुर, थाना मिलक, जिला रामपुर – पूर्व में 4 आपराधिक मुकदमों में संलिप्त। मुन्ना उर्फ चुन्ना, पुत्र दुनी, निवासी आगापुर ज्वालानगर, थाना सिविल लाइन, रामपुर – सिविल लाइन रामपुर का हिस्ट्रीशीटर।

उमेश रस्तोगी, पुत्र बनवारी लाल, निवासी ज्वालानगर, संचालक केआर ज्वेलर्स, थाना सिविल लाइन, रामपुर – लूटे गए आभूषण खरीदने का आरोपी।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे भीड़-भाड़ से दूर एकांत स्थानों पर अकेली महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। लूटे गए गहनों को रामपुर स्थित एक ज्वैलर को बेचकर आपस में धन बांटते थे।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने अपराधियों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

एसएसपी नैनीताल का संदेश:

“जनपद नैनीताल पुलिस महिलाओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध को कदापि सहन नहीं करेगी। ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों की सुरक्षा और उनके मन में विश्वास बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

Related Articles