उत्तराखण्डकालढूंगीज़रा हटके

कालाढूंगी सब स्टेशन की कार्यशैली पर व्यापार मंडल भड़का, बिजली समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी

Ad

हल्द्वानी। कालाढूंगी सब स्टेशन के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज़ प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने बिजली समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन वृहद आंदोलन करेगा।

महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंपकर आम जनता की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया।

प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सब स्टेशन अधिकारियों का आमजन और व्यापारियों के प्रति व्यवहार उचित नहीं है तथा शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाता।

महानगर अध्यक्ष अग्रवाल ने बाजारों में अनावश्यक विद्युत कटौती बंद करने और प्री-पेड मीटर की विश्वसनीयता सिद्ध होने तक उसकी स्थापना पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्री-पेड मीटर का विरोध हो रहा है, इसलिए सरकार को जनहित में इस पर रोक लगानी चाहिए।

युवा अध्यक्ष कुंदन रावत ने सुशीला तिवारी कैंसर अस्पताल क्षेत्र में झूलते तारों और पेड़ों की डालियों के कारण बड़ी दुर्घटना की आशंका जताई और तत्काल लैपिंग कार्य कराने की मांग की। साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर क्षतिग्रस्त बिजली पोलों को बदलने की आवश्यकता बताई।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस पर अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुरन लाल साह, जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज, युवा अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, चमन गुप्ता, रेखा वर्मा, संजय वर्मा, अमरजीत सिंह, मिक्की चड्ढा, कमल वर्मा, योगी गिरी गोस्वामी, चेतन जायसवाल, राहुल सागर, अभिषेक वर्मा, गणेश बिष्ट सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles