Uttar pardesh:-पहले दोस्त को पार्टी देने के नाम पर बुलाया और फिर कर दिया जानलेवा हमला तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कासगंज – उत्तर प्रदेश में एक दोस्त को मौत की दहलीज तक पहुंचने वाले तीन युवकों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के गिरफ्तार कर लिया है, यहां घटना उत्तर प्रदेश के कासगंज थाना क्षेत्र की है, जहां तीन दोस्तों ने अपने ही जिगारी दोस्त को मामूली सी बात पर इस तरह निर्मम तरीके से पीट पीट कर अधमरा कर दिया युवक एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड रहा है, जानकारी के मुताबिक थाना कासगंज के रहने वाले इद्रीस अहमद और अरशद खा, मुकुल चौधरी और समीर हुसैन जिगारी दोस्त थे और अधिकांश वक्त चारों दोस्त मटर गश्ती में गुजरते थे,17 जनवरी को चारों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और लोगों ने उनके बीच सुलह नामा करा दिया, जिसके बाद से तीनों दोस्त उससे रंजिश रखने लगे और उससे मिलना जुलना बंद कर दिया, इसी दौरान अरशद खा ने बीती 22 जनवरी को इद्रीस अहमद के पास आया और बोला चल आज पार्टी कर रहे हैं तू भी चल इद्रीस अहमद उसकी बातों में आकर चला गया और तीनों उसे एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने इद्रीस अहमद को एक पेड़ से बांध कर उसके साथ निर्मम तरीके से मारपीट कर दी बताया जा रहा है कि इन तीनों ने इद्रीस अहमद को लोहे की राड और लाठी डंडों से मार मारकर अधमरा कर दिया और मौके से भाग खड़े हुए,जब इद्रीस अहमद देर रात तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता अली अहमद ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली तो इद्रीस अहमद अरशद खा के साथ जाता दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने अरशद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि इद्रीस अहमद एक खाली पड़े प्लांट में पेड़ से बांध हुआ है पुलिस मौके पर पहुंची तो इद्रीस अहमद ख़ून से लथपथ अधमारी हालत में पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दोनों अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर हमले में इस्तेमाल की लोहे की राड और लाठी डंडों को भी बरामद कर लिया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को कोर्ट में पेश कर दिया अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि तीनों दोस्तों में से अरशद को शक था कि इद्रीस अहमद उसकी बहन से प्यार करता है क्योंकि इद्रीस अहमद अरशद से बहुत सी बार उसकी बहन का मोबाइल फोन नंबर माग रहा था यही वजह थी कि अरशद इद्रीस अहमद पर शक करने लगा और अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर उसने इद्रीस की हत्या करने का मन बना लिया गनीमत रही कि इद्रीस अहमद को यह लोग मर हुआ समझकर मौके से भाग खड़े हुए।