उत्तराखण्डज़रा हटकेरामनगर

Uttarakhand:- बेखौफ लकड़ी तस्करों ने की तावड़तोड़ फायरिंग, अन्य वनकर्मियों और पुलिस के आने पर भागे

Ad

रामनगर – तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम को उत्तरी कोसी बीट में लकड़ी तस्करों के खैर के पेड़ काटने की सूचना मिली थी। इस पर एसडीओ मनीष जोशी कुछ वन कर्मियों की टीम लेकर पेड़ कटान वाले स्थान पर पहुंचे। एसडीओ के मुताबिक 15 से अधिक तस्कर आठ बाइक से उत्तरी कोसी बीट में पहुंचे थे। तस्कर खैर के पेड़ काट रहे थे। टीम के पहुंचते ही तस्करों ने ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग शुरू कर दी। करीब 30 से अधिक हवाई राउंड फायरिंग की गई। जवाब में वन कर्मियों की ओर से भी 15 राउंड फायरिंग की गई। इसके बाद विभाग की गोलियां खत्म हो गई।

तस्करों को अपने ऊपर हावी होता देख वन विभाग की टीम ने मदद के लिए वन चौकी और पीरूमदारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की एक अन्य टीम, पुलिस व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। इनके आते ही तस्कर अपनी बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए। एसडीओ मनीष जोशी ने बताया कि तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है। मंगलवार को खैर के पेड़ों की कॉम्बिंग की जाएगी।

Related Articles