उत्तराखण्ड

Uttrakhand:-सुलग रहे है प्रदेश के जंगल,ख से खबर के कैमरे में कैद हुई एक्सक्लूसिव तस्वीर,…

Ad

उत्तराखंड के जंगल सुलग रहे हैं. इसी का एक उदाहरण ख से खबर के कैमरे में कैद हुई एक्सक्लूसिव तस्वीर में आप देख सकते हैं। नैनीताल के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। आग कितनी भयावह होगी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये तस्वीर नैनीताल रोड से ली गई है और ऐसा अनुमान है कि आग हैराखान की पहाड़ियों में लगी हुई है।

दरअसल इस वर्ष बारिश व बर्फबारी न होने से गर्मी अधिक होने लगी है। बढ़ते तापमान के बीच नैनीताल व आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। खड़ी पहाड़ियों में आग लगने के चलते वन विभाग व दमकल विभाग की टीम भी कई स्थानों पर आग पर काबू नहीं पा सकी है। जिसके चलते जंगल जलकर राख हो चुके हैं। आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है मगर आग इतनी विकराल है कि ये तरीका भी बेअसर ही नज़र आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल के टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के जंगल भी लगातार धधक रहे हैं। ज्यादातर चीड़ के जंगल होने के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग से बड़ी मात्रा में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है। वहीं पशुओं के लिए चारे की समस्या भी खड़ी हो गई है।

Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles