क्राइम
Uttrakhand:-7 घंटे में फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार, थानेदार नंदन रावत ने फिर दिखाया सिंघम अंदाज


उवैस सिद्दीकी संपादक
उधमसिंहनगर। दिनेशपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी नंदन रावत की टीम ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और एक बुलेरो वाहन बरामद किया है।थानेदार नंदन रावत ईमानदार और तेज-तर्रार पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी उन्हें कई राजकीय सम्मान मिल चुके हैं। उनकी त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी हुई है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि समाज में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।