दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ा बदलाव, आप पार्टी के पांच बड़े चुनाव हारे, कांग्रेस हो गई मलियामेट, भाजपा की सरकार बननी तय


केजरीवाल, सिसौदिया भी नहीं बचा पाए अपनी कुर्सी आतिशी ने कराईं जीत दर्ज
दिल्ली विधानसभा चुनावों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू ने अपने ही प्रत्यशियों को पूरी तरह साफ कर दिया है और 27 साल के लंबे इंतजार के भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार सत्ता में आने जा रही है, बीजेपी ने दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के रास्ते में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया है और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है,आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरे भी इन चुनावों में मुंह की खाती नजर आए बीजेपी के तूफान में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के स्टार बल्लेबाज भी अपनी पारी पूरी तरह सही नहीं खेल पाए और बीजेपी के गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो गए, तीन बार दिल्ली के सिंहासन पर विराजमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे थे और देश को उच्च शिक्षा मांडल देने वाले मनीष सिसोदिया भी ढेर हो गए हैं, पत्रकारों की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फिर से सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन नतीजे आने के बाद केजरीवाल के होश उड़ गए हैं वहीं आम आदमी पार्टी के एक ओर बड़े चेहरे सौरव भारद्वाज पूर्व केबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं, बीते दो चुनावों में जो दल 60 से अधिक सीटें जीतकर विपक्षी दलों को धूल चटाने का काम कर रही थी इस बार उसी दल के बड़े नेता भी चुनावों में औंधे मुंह गिर गये है, खुद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए, दिल्ली सरकार की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी भी बड़ी मुश्किल से अपनी कुर्सी बचाने में सफल हुई है, नयी दिल्ली सीट से इस बार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मतदाताओं को रिझाने में असफल साबित हो गए हैं और केजरीवाल चुनाव हार गए हैं इस सीट से तीन मर्तबा कांग्रेस की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पहली बार चुनाव हारते हुए अरविंद केजरीवाल ने कब्जा किया था इस बार इस सीट पर इतिहास को दोहराया गया है, यहां बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है बीजेपी ने दिल्ली फतेह करने के लिए अपने बहुत से मुख्यमंत्रियों सहित बड़े चेहरे को आग में झोंक दिया था जिसका नतीजा यह हुआ कि बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है।
कांग्रेस की दिल्ली में बद से बद्तर हालत
दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस फिर एक आईसीयू में पहुंच गयी है और कांग्रेस को इन चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है, अपनी हार के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमें आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ओर ज्यादा मेहनत करनी होगी दिल्ली की जनता जो जनादेश दिया है उसे हमे स्वीकार करना होगा, उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों में हमने और हमारे कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की और हम आगे भी जी तोड़ मेहनत करेंगे उन्होंने कहा कि जनता का फैसला स्वीकार है और हम विपक्ष की भूमिका भी अच्छी तरह निभाते रहेंगे।