Bageshwar:-कपकोट त्रासदी: पौंसारी गांव में बादल फटने से उजड़े दो परिवार, सड़कों व खेतों को भारी नुकसान


बागेश्वर – जिले के कपकोट क्षेत्र में 29 अगस्त की रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। ग्राम पौंसारी के खाइजर तोक में आई इस आपदा में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन अब भी लापता हैं। मलबे में दबे दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं, ग्रामीणों की मदद से एक घायल बच्चे को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
दो परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
सबसे अधिक नुकसान दो परिवारों को झेलना पड़ा है।
पहले परिवार में रमेश चंद्र जोशी और उनका बेटा गिरीश लापता हैं, जबकि उनकी पत्नी बसंती देवी का शव मलबे से निकाला गया। उनका दूसरा बेटा पवन सुरक्षित है।
दूसरे परिवार में पूरण जोशी लापता हैं, वहीं उनकी मां बचुली देवी का शव बरामद कर लिया गया।
पशुधन और कृषि को भी नुकसान
इसी दौरान ग्राम बैसानी क्षेत्र में भूस्खलन से 13 बकरियों समेत कई मवेशियों की मौत हो गई। खेत मलबे से भर गए हैं, जिससे ग्रामीणों की आजीविका संकट में पड़ गई है।
सड़कें और पुलिया ध्वस्त
आपदा के चलते पौंसारी गांव की सड़कें और पुलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। संपर्क मार्ग बाधित होने से राहत-बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
प्रशासन मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, स्थानीय विधायक समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रभावितों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।
लगातार जारी खोज और बचाव
प्रशासन का कहना है कि लापता लोगों की तलाश किसी भी कीमत पर जारी रहेगी और हर पीड़ित तक मदद पहुँचाई जाएगी। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और राहत-बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है।





