Dehradun:-होमगार्ड्स के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी, सरकार ने बढ़ाई कल्याणकारी सुविधाएँ


देहरादून – होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया और इसके बाद विभागीय स्मारिका व वर्ष 2026 का कैलेंडर जारी किया गया।
इस दौरान सेवारत एवं दिवंगत होमगार्ड स्वयंसेवकों के परिजनों को होमगार्ड्स कल्याण कोष से चेक प्रदान किए गए, जिससे समारोह के दौरान भावनात्मक और सम्मानजनक माहौल देखने को मिला।
भत्तों में बड़ा सुधार
कार्यक्रम में होमगार्ड्स जवानों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं—
वर्दी भत्ता अनुमन्य किए जाने की घोषणा
अंतरजनपदीय ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों का भोजन भत्ता ₹100 से बढ़ाकर ₹150
नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवकों को मिलने वाला प्रशिक्षण भत्ता ₹50 से बढ़ाकर ₹140 प्रतिदिन
सरकार का कहना है कि इन सुविधाओं से होमगार्ड्स की कार्यक्षमता और मनोबल दोनों में सकारात्मक वृद्धि होगी।
प्रदेश की सुरक्षा में होमगार्ड्स की अहम भूमिका
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में पुलिस बल के साथ-साथ होमगार्ड्स स्वयंसेवक लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
चाहे यातायात प्रबंधन हो, कांवड़ मेला और चारधाम यात्रा जैसी भीड़-भाड़ वाली व्यवस्थाएँ, या फिर कुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन— हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में होमगार्ड्स ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन किया है।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
स्थापना दिवस कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें—
माननीय विधायक श्री खजान दास
माननीय विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ
मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल
मेयर ऋषिकेश श्री शंभू पासवान
इन सभी ने होमगार्ड्स के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत स्तंभ बताया।





