उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

हल्द्वानी में CM धामी की अर्द्धसैनिकों के लिए बड़ी घोषणाएँ,अर्द्धसैनिकों के लिए नई सुविधाएँ शुरू

Ad

हल्द्वानी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप मुख्यालय हल्द्वानी में आयोजित पूर्व अर्द्धसैनिक बल सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर जवानों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने देश के हर कोने में अदम्य साहस और समर्पण से राष्ट्र की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि सैनिक कभी ‘भूतपूर्व’ नहीं होता — “आप अभूतपूर्व हैं”, यह कहते हुए उन्होंने सैनिक परिवार से अपनी निकटता भी साझा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के सम्मान और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है। वीरता पदक विजेताओं के सम्मान और वार्षिक अनुदान में भी उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि 10 नए स्मारक स्वीकृत किए गए हैं और शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था लागू हो चुकी है।

धामी ने अर्द्धसैनिक बलों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं—

• वीरता के लिए प्रेजिडेंट पुलिस मेडल पाने वाले अर्द्धसैनिकों को 5 लाख रुपये की अनुदान राशि मिलेगी।

• जिन पूर्व अर्द्धसैनिकों और वीर नारियों के पास संपत्ति नहीं है, उन्हें एक बार संपत्ति खरीदने पर 25% स्टाम्प शुल्क छूट दी जाएगी।

• उत्तराखंड अर्द्धसैनिक बल कल्याण परिषद को सक्रिय किया जाएगा और पुलिस मुख्यालय में इसका कार्यालय स्थापित होगा।

• सैनिक कल्याण निदेशालय और बड़े जिलों में अर्द्धसैनिकों के लिए पद सृजित कर पूर्व अर्द्धसैनिकों को संविदा नियुक्ति दी जाएगी।

• अर्द्धसैनिक बलों के बच्चों को भी सैनिकों की भांति विवाह अनुदान दिया जाएगा।

• सीजीएचएस भवन निर्माण हेतु भूमि चयन के निर्देश जिलाधिकारी को दिए गए।

प्रदेश के सामाजिक और सुरक्षा मुद्दों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने अवैध बसावट और गलत गतिविधियों पर सरकार की कठोर कार्रवाई का उल्लेख किया और बताया कि अब तक 10,000 एकड़ से अधिक भूमि मुक्त कराई गई है और 550 से ज़्यादा अवैध संरचनाएं ध्वस्त की गई हैं।

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा-रोधी अधिनियम और भू-कानून राज्य में सामाजिक संतुलन और सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं।

सम्मेलन में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी सहित मेयर, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व अर्द्धसैनिक संगठन के प्रमुख और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Ad

Related Articles