Dehradun:-अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सीएम धामी का सम्मान समारोह, बुजुर्गों के लिए कई नई सौगातें


देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला, देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम धामी ने प्रदेश के सभी बुजुर्गों को शुभकामनाएँ दीं और “वरिष्ठ नागरिक सम्मान संकल्प” भी दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने “माँ के नाम पर पौधा रोपण” किया, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए निःशुल्क एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाई और वाकथन रैली की शुरुआत कराई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के स्तंभ हैं, जिनके आशीर्वाद और अनुभव से समाज को दिशा मिलती है।” उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बुजुर्गों के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए लगातार काम कर रही हैं।
सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में करीब 6 लाख बुजुर्गों को पेंशन सीधे डीबीटी के जरिए मिल रही है। साथ ही, उन्होंने अटल वयोअभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना और वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं का उल्लेख किया।
बुजुर्गों के लिए प्रदेश में वृद्धाश्रमों की व्यवस्था भी लगातार मजबूत की जा रही है। फिलहाल बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में सरकारी वृद्धाश्रम चल रहे हैं, जबकि देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत में नए भवन बन रहे हैं। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में केंद्र सरकार की मदद से मॉडल वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भी वृद्धाश्रम खोलने की प्रक्रिया जारी है।
वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए राज्य में जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया है। इस साल 150 मास्टर ट्रेनर और केयर गिवर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। साफ संदेश यह है कि सरकार बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा को लेकर गंभीर है और लगातार ठोस कदम उठा रही है।


