Haldwani:-रेलवे ट्रैक किनारे मिली वृद्धा की लाश, इलाके में मचा हड़कंप — जीआरपी और पुलिस ने जांच शुरू की


हल्द्वानी – शहर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब रेलवे ट्रैक किनारे एक वृद्धा का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
मामला बनभूलपुरा फाटक से करीब 200 मीटर लालकुआं की ओर पोल संख्या 82/2बी और 82/3 के बीच का है। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 65 से 75 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि घटना की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि मृतका की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है, ताकि मौत के कारणों का सही-सही पता चल सके। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है।


