Dehradun:-“भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण 2025” को हरी झंडी, 240 मेधावी छात्र देशभर के प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए रवाना


देहरादून – शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित “भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण 2025” कार्यक्रम का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को देश की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता व आधुनिक नवाचारों से परिचित कराने के अपने संकल्प को एक बार फिर मजबूत किया है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए सरकार की ओर से कहा गया कि प्रदेश के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत यह पहल शुरू की गई है, ताकि छात्र किताबों से आगे बढ़कर देश की जमीनी हकीकत, तकनीकी प्रगति, सांस्कृतिक रंग और राष्ट्रीय धरोहरों को नजदीक से समझ सकें।
कार्यक्रम के तहत 240 मेधावी छात्र देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षिक व वैज्ञानिक संस्थानों का भ्रमण करेंगे। सरकार ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जहां भी जाएं, उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी लोक संस्कृति, लोक कला और राज्य में हुए नवाचारों को गर्व के साथ प्रस्तुत करें।
कार्यक्रम के दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे और छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए नई दृष्टि देते हैं।
शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों को देश की विविधता, प्रगति और नवाचार की गहराई को समझने का अवसर मिलेगा, जबकि राज्य सरकार ने इसे मेधावी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।





