उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी
Dehradun:-उत्तराखंड शिल्प रत्न सम्मान से 11 शिल्पी सम्मानित, हल्द्वानी-हल्दूचौड़ के शिल्पियों को भी मिला स्थान


देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा चयनित 11 शिल्पियों को “उत्तराखंड शिल्प रत्न पुरस्कार” से सम्मानित किया।
सम्मानित शिल्पियों में हल्द्वानी के जीवन चन्द्र जोशी,मोहन चन्द्र जोशी, हल्दूचौड़ के जगदीश पाण्डेय और नैनीताल की जानकी बिष्ट सहित उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा व चमोली के शिल्पी शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने शिल्पियों की कला को राज्य की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ व ‘लोकल टू ग्लोबल’ जैसे अभियानों की सराहना की।
उन्होंने हर्षिल की ऊनी शाल, अल्मोड़ा की ट्वीड व भांग-बांस से बने वस्त्रों को वैश्विक पहचान दिलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्य, उद्योग सचिव विनय शंकर पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


