ढोंगी बाबा का भंडाफोड़: तंत्र-मंत्र के बहाने लोगों से ऐंठ रहा था पैसे – गिरफ्तार


देहरादून – मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में चल रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के तहत ढोंगी बाबाओं और छद्म भेषधारियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में 20 अगस्त 2025 को कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान शौकिन नाथ पुत्र कपूर नाथ, निवासी सपेरा बस्ती डोईवाला (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शौकिन नाथ बाबा का भेष धरकर खुद को चमत्कारी बाबा और देवता का अवतार बताता था तथा तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करने का प्रयास कर रहा था। स्थानीय लोगों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह लंबे समय से चमत्कार दिखाने और सभी समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि ऐसे छद्म भेषधारियों से सतर्क रहें।





