उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

Dehradun:-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार

Ad

देहरादून – लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस को क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान बदमाशों ने चेकिंग पॉइंट पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया, जिसके दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश जंगल में फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने आसपास के जंगल क्षेत्र में कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है। घायल बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।

दोनों को उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया, जहां से उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।

उन्होंने बाद में अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाशों की स्थिति की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून अस्पताल के सामने हाल ही में हुई फायरिंग घटना के मुख्य अभियुक्त हैं, जिनके खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।

पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा राउंड बरामद किए हैं। घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड करनपुर, देहरादून (उम्र 25 वर्ष) और शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर, देहरादून (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है।

Ad

Related Articles