उत्तराखण्ड

हल्द्वानी/नैनीताल_पिछले कई घंटो से हो रही मूसलाधार बारिश से 21 रास्ते बंद

Ad

हल्द्वानी/नैनीताल – नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश से तीन राज्य मार्ग दो जिला मार्ग सहित 21 रास्ते बंद हैं। हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे में 138 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

इसके अलावा जिले के अन्य इलाकों में भी रात भर मूसलाधार बारिश रही और वर्तमान समय में भी बरसात जारी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक तल्ली सेठी-बेतालघाट – रामनगर,भुजान-बेतालघाट, रामनगर-भंण्डारपानी, गर्जिया-बेतालघाट, काण्डा-डौन परैवा-अमगढ़ी, अमगढ़ी-पाटकोट मोटर मार्गे,काण्डा-डोमास फफडिया, पाण्डेगॉव-रानीकोटा,देवीपुरा-सौड,फतेहपुर-पीपल अडिया, पदमपुरी-बबियाड, फतेहपुर-बेल मोटर मार्ग, बिनकोट-चन्द्रकोट,लोहाली-थुवाब्लाक, नौना-ब्यासी,रोपा मोटर मार्ग, कोटाबाग-देवीपुरा मोटर मार्ग सहित 21 मोटर मार्ग पूरी तरह बंद है। जिनको खुलवाने का काम जेसीबी से चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles